महाराष्ट्र चुनाव- बंटेंगे-कटेंगे का नेक्स्ट वर्जन आया? भगवा बनाम फतवा की दिख रही जंग

Devendra Fadnavis slams MVA: महाराष्ट्र का चुनावी दंगल (Maharashtra Elections) अब महाविकासअघाडी (mva) और महायुति (mahayuti) के बीच जुबानी तकरार से निकलकर अब फतवा बना भगवा हो चुका है. बीजेपी, हिंदुत्व को हथियार बनाकर महाअघाड़ी को चुनाव में चित करना

4 1 1
Read Time5 Minute, 17 Second

Devendra Fadnavis slams MVA: महाराष्ट्र का चुनावी दंगल (Maharashtra Elections) अब महाविकासअघाडी (mva) और महायुति (mahayuti) के बीच जुबानी तकरार से निकलकर अब फतवा बना भगवा हो चुका है. बीजेपी, हिंदुत्व को हथियार बनाकर महाअघाड़ी को चुनाव में चित करना चाहती है. वहीं महाअघाड़ी (MVA) को भी मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण से गुरेज नहीं है. मुस्लिम वोटो के लिए वो मुस्लिम संगठनों से हर डील करने को तैयार हैं. अब इस चुनावी समर में पीएम मोदी ने भी अपने तरकश से तीर छोड़ दिए हैं.

मोदी Vs खरगे

मोदी की लाइन है कि महाअघाड़ी के नेता भगवा आतंकवाद का शब्द गढ़ते हैं. इसके जवाब में खरगे कहते हैं कि कुछ नेता साधु के भेष में घूमते हैं. अमित शाह जनता से पूछते हैं कि महाराष्ट्र अब शिवाजी महाराज के बताए रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब के रास्ते पर चलेगा? योगी ने कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज ने उस कालखंड में जब औरंगजेब जैसा बर्बर आक्रांता भारत में शासन कर रहा था. सनातन की रक्षा की. हिंदुओं को बचाया. तो देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि जब भी और जहां भी कांग्रेस का राज आया वहां औरंगबेज का महिमामंडन होने लगा. इसलिए महाराष्ट्र में सनातनी लोगों को सोच समझकर मतदान करना चाहिए. मानो सारा खेल अब हिंदू-मुस्लिम में शिफ्ट हो गया है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में क्या हो गया बड़ा 'खेला'? MVA की बेचैनी बढ़ा सकता है फडणवीस का ये बयान

फडणवीस ने ये तक कह दिया कि एमवीए वाले तलवे चाट रहे हैं.

भगवा बनाम फतवा!

महाराष्ट्र की चुनावी लड़ाई अब 'बटेंगे और कटेंगे' से 2 कदम आगे जा चुकी है. अब इस चुनावी रण में संग्राम 'भगवा' बना 'फतवा' हो चुका है. बीजेपी, हिंदुत्व के नाम पर महाराष्ट्र की सत्ता के सपने देख रही है. बीजेपी की नजर जहां हिंदू वोटरों पर है. तो वहीं महाविकास अघाड़ी मुस्लिम संगठनों से मुस्लिम वोटों की डील कर रही है. MVA उनकी हर शर्ते मानने को मजबूर है. इस लड़ाई में उन्हें साधु वेश पर बयाबाजी से भी गुरेज नहीं है. इसी वजह से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीधे सीधे साधु संतों के पवित्र भगवा और गेरुए वस्त्रों का हवाला देते हुए कह दिया कुछ नेता साधू भेष में घूम रहे हैं.

महाराष्ट्र की महाभारत में इस लड़ाई में शिवाजी, औरंगजेब, रजाकार को लेकर सियासी संग्राम भी जारी है. महाराष्ट्र के रण में महायुति बन महाअघाडी की ये लडाई मुद्दों से निकलकर हिंदू और मुसलमान वोटरों को लुभाने की है. यानि ये लडाई भगवा' बना 'फतवा' हो चुकी है.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Haryana Weather: 15 जिलों में स्मॉग का ऑरेंज-येलो अलर्ट, 100 मीटर भी दृश्यता नहीं; वाहनों की गति पर लगा ब्रेक

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, हिसार।देश के शहर स्मॉग की चादर में लिपटे हैं। स्मॉग से आने वाले दिनों में अभी राहत मिलती नहीं दिख रही। मौसम विज्ञान विभाग ने 16 नवंबर तक हरियाणा और पंजाब में घने स्मॉग का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। स्मॉग अधिक हो

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now